Tuesday, 16 July 2019

Facts of Universe | ब्रह्माण्ड के बारे सम्पूर्ण जानकारी | No Limit Of Study

सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड का परिचय-:

All Information About Universe

(1) ब्रह्मांड से संबंधित अध्ययन को कॉस्मोलॉजी (Cosmology) कहा जाता है।
(2) पृथ्वी को घेरने वाले आकाश को ब्रह्मांड (Universe) कहा जाता है
(3) ब्रह्माण्ड में कोई भी चीज स्थिर (Stable) नहीं है। ब्रह्माण्ड में जो भी चीजे है, वह सभी गतिमान (Dynamic) है और गतिमान के साथ-साथ परिवर्तनशील (Mutable) भी है।
(4) ब्रह्मांड में लगातार प्रसार की घटना बिग-बैंग (Big Bang) घटना कहलाती है
(5) ब्रह्मांड का सबसे बड़ा तारा स्पाइनल ओरेगी (Spinal Orgy) है
(6) बिग बैंग सिद्धांत का प्रतिपादन बेल्जियम के जॉर्ज लैमिन्टर ने 1966 में किया था
(7) ब्रह्मांड में विस्फोटक तारा अभिनव तारा (Innovative Star) या सुपरनोवा को कहा जाता है
(8) ब्रह्मांड की आयु लगभग 13 बिलियन वर्ष (13 Billion Years) है
(9) ब्रम्हांड का व्यास 108 प्रकाश वर्ष (Light Year) है
(10) 1 वर्ष में प्रकाश द्वारा तय की गई दूरी प्रकाश वर्ष (Light Yearकहलाती है
(11) खगोलीय दूरी का सबसे बड़ा मात्रक पारसेक (Parsek) कहलाता है
(12) 1 पारसेक बराबर 3.26 प्रकाश वर्ष होता है
(13) प्रकाश वर्ष दूरी (Distance) का मात्रक है
(14) एक प्रकाश वर्ष बराबर 9.46 x 1012 किलोमीटर या 9.46 x 1015 मीटर होती है
(15) सूर्य ब्रह्मांड का केंद्र है यह पोलैंड के कोपरनिकस (Copernicus) ने कहा था
(16) ब्लैक होल का सिद्धांत एस चंद्रशेखर ने दिया था
(17) वह सीमा जिसके बाहर तारे आंतरिक मृत्यु से ग्रसित होते हैं वह चंद्रशेखर सीमा कहलाता है
(18) सूर्य सौरमंडल का केंद्र है यह केपलर ने कहा था
(19) तारे का रंग उसके तापमान (Temperature) का सूचक होता है
(20) अंतरिक्ष यात्री को आकाश (SKY) हमेशा काला दिखाई देता है
(21) आकाश का नीला रंग प्रकीर्णन (Scattering) के कारण होता है
(22) तारे के टिमटिमाने के कारण प्रकाश का अपवर्तन (Refraction of Light) होता है
Click this link👉 Prithvi ke bare me Jankari
(23) तारों का सुंदर पेटर्न तारामंडल (Constellation) कहलाता है
(24) तारा मंडलों की कुल संख्या 89 है
(25) सबसे बड़ा तारामंडल सेंटॉरस (Centaurus) है
(26) सबसे छोटा तारामंडल क्रक्स (Crux) है
(27) तारों के बड़े-बड़े गुच्छों वाला समूह आकाश गंगा (Galaxy) कहलाता है
(28) आकाश गंगा (Galaxy) की आकृति सर्पिलाकार (Spiral) है
(29) आकाशगंगा गैलेक्सी (Galaxy) की निकटवर्ती मंदाकिनी देवयानी (Andromeda) है
(30) एक खगोलीय एकक (Astronomical Unit) सूर्य और पृथ्वी के बीच की औसत दूरी होती है
(31) सूर्य और पृथ्वी के बीच की औसत दूरी को एक खगोलीय एकक या एस्ट्रोनॉमिकल यूनिट (Astronomical Unit) कहा जाता है
(32) पृथ्वी और सौर मंडल दुग्ध मेखला (Milky-Way) आकाशगंगा में  स्थित है
(33) दुग्ध मेखला (Milky-Way) एक मंदाकिनी है
(34) अरबों तारों के समूह को मंदाकिनी कहा जाता है
(35) सबसे नवीनतम ज्ञात मंदाकिनी ड्वार्फ मंदाकिनी (Dwarf Mandakini) है
(36) तेजी से घूमने वाले तारों को पल्सर (Pulsar) कहते हैं
(37) सर्वप्रथम गैलेलियो ने आकाशगंगा मंदाकिनी को देखा था
(38) 76 वर्षों के अंतराल पर दिखाई देने वाला धूमकेतु हेली (Comet Heli) धूमकेतु है, जो अंतिम बार 1986 में दिखाई दिया था
(39) हैली धूमकेतु पुनः 2062 में दिखाई देगा
(40) अगर नासा एक पंक्षी को अंतरिक्ष में भेजे तो वह उड़ नहीं पाएगा और जल्दी ही मर जाएगा, क्योंकि वहां पर उड़ने के लिए बल ही नहीं है।
(41) चन्द्रमा (Moon) हमारी पृथ्वी का चक्कर लगता है, पृथ्वी (Earth) सूर्य के चक्कर लगाती है और सूर्य पूरे ब्रह्माण्ड के साथ मन्दाकिनी (Milky Way) का चक्कर लगाता रहता है।

3 comments:

Copyright © 2018 All Rights Reserved Nolimitofstudy